4 वर्ष की उम्र से खेल रही है क्रिकेट, ऐसे बनी वर्ल्ड की टॉप प्लेयर - Hindu

Breaking News

Thursday, July 30, 2020

4 वर्ष की उम्र से खेल रही है क्रिकेट, ऐसे बनी वर्ल्ड की टॉप प्लेयर

न्यूजीलैंड की वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में साबित किया है। क्रिकेट के अलावा वह न्यूजीलैंड वुमन नेशनल फील्ड हॉकी टीम की सदस्य भी रही हैं।

ये भी पढ़ेः मां दूसरों के घरों में थी नौकरानी, खुद ऐसे बनी अरबपति

ये भी पढ़ेः सोशल मीडिया का ऐसे करें प्रयोग, बिजनेस में होगा कई गुणा फायदा

1989 में जन्मी सोफी ने चार साल की उम्र से ही क्रिकेट और हॉकी खेलना शुरू कर दिया था। जब वह 14 साल की थीं, तब उन्होंने सीनियर वुमन हॉकी खेलना शुरू किया। अक्टूबर 2006 में 17 साल की उम्र में उन्होंने टी-20 और वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण किया। 2009 में वह ब्लैक स्टिक्स हॉकी टीम में शामिल हुईं।

15 साल की उम्र में उन्हें टाइप-1 डायबिटीज हो गया, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया। वह हर दिन फिंगर प्रिक्स और इंसुलिन इंजेक्शन के साथ खेलती रहीं। खेल के प्रति अपने पैशन और हार्डवर्क से वह वुमन क्रिकेट में अच्छी ऑलराउंडर के तौर पर पहचानी जाती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39FFcHr

No comments:

Post a Comment

Pages