ये है रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने की विधि,इस तरह बांधे अपने प्यारे भाई को राखी !! - Hindu

Breaking News

Wednesday, July 29, 2020

ये है रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने की विधि,इस तरह बांधे अपने प्यारे भाई को राखी !!

भाई और बहन के स्नेह का खास त्योहार रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा कई सालों बाद रक्षाबंधन पर ऐसा योग बन रहा है कि भद्र काल का साया इस बार रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा।


 जाने किस प्रकार बांधे अपने भाई की कलाई पर राखी सबसे पहले आप थाली में स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं उसके बाद भाई को तिलक करें तिलक पर कुछ अक्षत लगाए हैं। 


और कुछ अक्षत भाई के सिर के ऊपर डालें उसके बाद आप भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई से अपनी सुरक्षा का संकल्प लें राम की अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करें।


कई महिलाएं अपने भाई के लिए इस दिन व्रत भी रखती हैं कुछ निर्जला उपवास और कुछ सामान्य फलाहार लेकर इस व्रत का पालन करती हैं उस दिन किया हुआ दान भी बहुत ही शुभ माना जाता है। 


 इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन गरीबों को खाना खिलाना गाय को चारा डालना भी बहुत ही शुभ माना जाता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/2EnAu5A

No comments:

Post a Comment

Pages