तुलसी के पौधे की पूजा करते वक्त महिलाएं रखें इस बात का खास ख्याल ! - Hindu

Breaking News

Sunday, August 30, 2020

तुलसी के पौधे की पूजा करते वक्त महिलाएं रखें इस बात का खास ख्याल !

तुलसी को सबसे पवित्र पौधा माना जाता है इस पौधे का भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है कहा जाता है की इसकी पूजा करने से बगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है। 


जिस घर में तुलसी है वहा पर किसी तरह का कोई वास्तुदोष नहीं होता लेकिन तुलसी के पौधे को घर में रखने के भी कई नियम होते है अगर उन नियमो के अनुसार अपने तुलसी की पूजा नहीं की तो आप पाप के भागी हो सकते है। 


तुलसी के पौधे के आसपास कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए गंदगी होने से ये पौधा सूखने लगता है तुलसी को दूध से सींचने पर वो हमेशा हरी भरी रहती है जिस गमले में तुलसी है उस गमले में कोई दूसरा पौधा ना लगाए। 


महिलाएं तुलसी की पूजा करते समय बालो को खुला न रखे जब भी तुलसी की पूजा करे अपने बालो को बांध ले 
जब भी तुलसी का दीप बुझ  जाये तो उस दीप को वहा से हटा देना चाहिए। 


कई लोग तुलसी को चुनरी चढ़ाते है लेकिन अगर चुरी पुराणी हो जाये तो वो  चुनरी हटाके नई चुनरी ओढ़ा दे। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3jtCBEd

No comments:

Post a Comment

Pages