आखिर 786 नंबर को इतना लकी क्यों मानते हैं मुस्लिम समाज के लोग,जाने क्या है वजह ? - Hindu

Breaking News

Thursday, September 17, 2020

आखिर 786 नंबर को इतना लकी क्यों मानते हैं मुस्लिम समाज के लोग,जाने क्या है वजह ?

आखिर 786 नंबर को इतनी अहमियत क्यों दी जाती है क्यों हर कोई 786 नंबर लेने पर अड़ा हुआ है जाने क्या है इसके पीछे की असलियत।



 786 नंबर को मुस्लिम लोग ही नहीं बल्कि कई हिंदू लोग भी अहमियत देते हैं और 786 नंबर लेने के लिए अड़ जाते हैं।


 कई बार आपने देखा होगा कि किसी नोट पर 786 का सीरियल आ जाए तो लोग उसे खर्च करने की बजाय अपने पास रखना पसंद करते हैं बाकी खर्च करना इसके अलावा कई लोग अपनी गाड़ियों का नंबर भी 786 ही लेते हैं और उस गाड़ी को बेचते भी नहीं हैं।


 इस 786 नंबर में है क्या चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  बताते हैं कि आखिर 786 नंबर में है क्या।


 जब भी किसी संख्या के रहस्य की बात आती है तो इसमें अंक ज्योतिष से का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है अंक ज्योतिष के अनुसार अंक ज्योतिष में 7 नंबर को केतु का अंक माना जाता है जो पुरुष तत्व और शरीर में वीर्य की स्थिति को दर्शाता है. वहीं 8 नंबर शनि का अंक माना जाता है हालांकि शनि की गिनती नपुंसक ग्रह में होती है लेकिन ये पुरुष और स्त्री के बीच के संतुलन को बनाए रखता है. जबकि 6 नंबर शुक्र ग्रह से संबंधित है जो जन्म देनेवाली शक्ति स्त्री को प्रकट करता है. आम भाषा में अगर इस नंबर का अर्थ समझे तो ये संख्या शिव और शक्ति को प्रकट करती है।



 बात करी मुस्लिम लोगों की तो मुस्लिम लोगों का मानना है कि 786 नंबर ऊपर वाले का नंबर है और इसलिए मुस्लिम लोग इस नंबर को इतनी अहमियत देते हैं।






Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/2FKJd2v

No comments:

Post a Comment

Pages