आज हम आपको बताएँगे की बाथरूम में किस प्रकार की गलती नहीं करनी चाहिए जिससे आपको पैसो का नुक्सान ना हो ?
घर का सबसे अहम् और महत्वपूर्ण हिस्सा बाथरूम होता हैं जहा जाकर व्यक्ति खुद के तनाव को दूर करता हुआ कुछ पल के लिए शांति का अनुभव करता हैं, बाथरूम में शरीर की सफाई की जाती हैं जो आपके दिन भर की थकान को दूर करते हुए ऊर्जा देती हैं।
बाथरूम में शरीर की सफाई करने से नकारात्मक ऊर्जा का विनास होता हैं और आपको तरोताजा सकारात्मक ऊर्जा मिलने के साथ मन में अच्छे विचार आते हैं लेकिन आप अपनी दैनिक क्रियाकलापों में बहुत सी गलतियां कर देते हैं जो आपको कभी भी धनवानी नहीं बनने देती।
अगर जो लोग बाथरूम को साफ करके नहीं रखते तो उनके जीवन में राहु-केतु दोष हो जाता हैं और अगर यह दोष हो गया तो आप कभी भी पैसा कमा नहीं पाओगे क्योकि यह धन का नुक्सान करने वाला गृह माना गया हैं।
बाथरूम को गन्दा रखना आपके परिवार में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता हैं जिसके कारण किसी भी सदस्य का कोई भी काम को करने का मन नहीं लगता जिसके कारण जीवन में वह तरक्की की राह पर कभी नहीं पहुंच पाता हैं।
राहु-केतु का दोष आप पर प्रभावी तब होने लगता हैं जब आप बाथरूम में नल खुला छोड़ देते हैं जिसके कारण पानी की बर्बादी राहु-केतु गृह को कमजोर बनाता हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3c6W7UM
No comments:
Post a Comment