शनिवार के दिन अपने घर पर ना लाएं यह चीज है वरना शनिदेव हो जाते हैं क्रोधित ! - Hindu

Breaking News

Thursday, September 24, 2020

शनिवार के दिन अपने घर पर ना लाएं यह चीज है वरना शनिदेव हो जाते हैं क्रोधित !

शनिदेव को सबसे गुस्सैल और जिद्दी देव माना गया है अगर ये किसी पर अपनी कुपित दृष्टि डाल देते है तो उस व्यक्ति पर दुखो का पहाड़ टूट जाता है। 


आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीज़ो के बारे बताने जे रहे है जिन्हे शनिवार के दिन गलती से भी घर ना लेकर आये। 


शनिवार के दिन घर पर काले जूते ना खरीद कर लाये ऐसा  करने से आप कभी भी किसी कार्य में सफल नहीं होंगे और हर काम में आपको निराशा ही मिलेगी। 


इस दिन गलती से भी किसी भी प्रकार का तेल नहीं लेकर आना चाहिए तेल लाने से शनिदेव नाराज होते है। 


नमक बिना किसी भी खाने में स्वाद नहीं आता है लेकिन इस दिन घर पर नमक भी नहीं लेकर आना चाहिए। 


कैंची भी इस दिन खरीदी नहीं जाती है इस दिन कैंची खरीदने से घर की शांति भंग हो जाती हैइसलिए इस दिन गलती से भी घर पर कैंची ना लेकर आये। 


शनिवार के दिन झाड़ू भी नहीं खरीदनी चाहिए इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में गरीबी का वास होता है। 


काले तिल भी शनिवार के दिन घर पर नहीं लेकर आने चाहिए इस दिन तिल खरीदने से घर में कोई भी कार्य ठीक तरीके से नहीं होता है। 




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/361zIXJ

No comments:

Post a Comment

Pages