सभी जगह इन आत्माओं के बारे में अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय हैं. दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां आज भी भूत -प्रेत होने के प्रमाण मिले हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूत-प्रेत का कोई भी शारीरिक अस्तित्व नहीं होता है उन्हे केवल हवा या धुआँ के रूप में महसूस किया जा सकता है।

इन बुरी शक्तियों का कोई एक ठिकाना निश्चित नहीं है अक्सर वे वहां पाई जाती हैं जहां पर इनकी मौत हुई होती है. इसलिये दुनिया भर में कुछ ऐसी जगहें है ऐसा मना जाता है की जहां रूह और आत्माएं और भूतिया साया आज भी निवास करते हैं और वहां जाने वाले लोगों को उनके होने का आभास भी होता है आमतौर पर यह आत्माएं पुरानी इमारतों, कब्रिस्तान, चर्च और पुराने महलों में ही पाई जाती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे महलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आज भी आज बी इनके होने के प्रमाण मिले है ।
1. एडिनबर्ग कैसल, स्कॉटलैण्ड

ब्रिटेन में स्थित एडिनबर्ग कैसल के बारे में कई कहानियां प्रचलित है. यह महल पहाड़ी पर है और यहां चारों ओर से घना जंगलो सेब घिरा हुआ है. यह महल देखने में काफी भयानक लगता है. आजतक जो भी इस महल में गया वापस वो लौटकर नहीं आया है. ऐसा मना जाता है की इस महल में अमेरिका के स्वंतत्रता संग्राम के दौरान मारे गए सैनिकों की आत्माएं आज भी इस महल में भटकती रहती है | उनका भूतिया साया आज भी भटकता है – सैनिकों की मौत प्लेग(एक प्रकार की बीमारी) की वजह से हुई थी. जिस वजह से आज भी महल में ऐसा लगता है जैसे कुत्तो की अजीब सी चीखें सुनाई दे रही हैं.| इस किले को मैडेन कैसल भी कहा जाता है|. यह महल 16वीं सदी में बनवाया गया था.
2. पॉमेराय का कैसल, ब्रिटेन

13वीं शताब्दी में इग्लैंड में टॉटनेस, डेवॉन टाउन के पास बेरी पोमेरॉय महल का निर्माण करवाया गया था.ऐसा मना जाता है की इस महल में आज भी दो बहन की रूह निवास करती हैं. कहा जाता है कि लेडी मारगेट पॉमेराय और उसकी बहन लेडी एलेनौर पोमेरॉय दोनों ही किले में रहा करती थी. एलेनोर मार्गेट से उम्र में बड़ी थी तथा वह अपनी छोटी बहन की सुंदरता और खूबसूरती से चिढ़ती थी. जिस वजह से उसने अपनी छोटी बहन को सलाखों के पीछे डालवा दिया था. जेल में मार्गेट को बहुत यातनाएं दी जाती थी. | एलेनॉर ने उसका खाना पीना भी बंद करा दिया जिससे उसकी भूख से तड़पकर मौत हो गयी।
आपको बता दे की इस किले में एक और भयानक हादसा भी हुआ था जिसने मानवता की सारी हदें पार कर दी. इस किले में नार्मन गुरु रहा करते थे. जिन्होंने अपनी ही बेटी से अवैध संबंध बना लिये थे. लोकलाज वश उन्होंने अपनी बेटी को किले के एक टावर के ऊपर वाले कमरे में टांग दिया था और उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस वजह से आज भी किले की दीवारों पर उन बहनों चीखे सुनाई देती हैं. आज भी महल में दोनों बहनों की आत्माएं व्हाईट लेडी और ब्लू लेड़ी के नाम से जानी जाती हैं. इसलिए इसे ‘ब्लू लेडी महल’ कहा जाता है . आस पास के लोगो का दावा है कि महल में दिन में भी बहु़त अंधेरा रहता है, जो कोर्इ इसके अंदर गया है वो फिर कभी वापस नहीं लौटा.
3. भानगढ़ का किला , राजस्थान

भानगढ़ का किला भारत का सबसे डरावना किला मना जाता है जो की राजस्थान के अलवर में स्थित है.| इस किले में सूर्यास्त के बाद कोई नहीं जाता है. 13वीं शताब्दी में राजा माधो सिंह ने इस किले को बनवाया था. माना जाता है कि इस महल में आत्माओं का वास है.
ऐसा मना जाता है की सत्रहवीं शताव्दी में एक जादूगर जो भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती पर मोहित हो गया था और उसने राजकुमारी पर अपना काला जादू चलाया | लेकिन जादू के उल्टे प्रभाव की वजह से जादूगर की ही मौत हो गयी थी. लेकिन तभी जादूगर ने मरते-मरते भानगढ़ के किले के विध्वंस का श्राप दे दिया और उसने कहा कि यह इलाका एक ही रात में बर्बाद हो जायेगा और यंहा के लोगों की आत्मा को कभी मुक्ति नही मिलेगी और ऐसा ही हुआ यहां के मंदिरों को छोड़कर यह इलाका एक ही रात में बर्बाद हो गया | और उसके बाद से यह किला खंडहर में तब्दील हो गया | यही कारण है कि आज भी ऐसा लगता है की किले में आत्माए भटकती है.|
4. हॉलीरुड कैसल, लंदन

हॉलीरुड महल लंदन में स्थित एक रहस्यमयी किला है. ऐसा मना जाता है की पर 400 साल पहले रहने वाली रानी की आत्मा आज भी इंसाफ की गुहार लगा रही है. इस किले में जो भी जाता है उसे रानी रहने नहीं देती है और किले में घुसते ही उसका सिरदर्द होने लगता है.
दरअसल हुआ यु था की 16वीं शताब्दी में इस किले में खूबसूरत रानी क्वीन मैरी रहती थी. उन्होंने 1565 में लार्ड हेनरी से शादी कर ली. लेकिन कुछ ही दिनों बाद में मैरी का दिल हेनरी से भर गया और उन्होने डेविड नाम के शख्स से अफेयर कर लिया. राजा को रानी पर शक हो गया. हेनरी ने मैरी चेतावनी दी लेकिन मना करने के बाद भी मैरी नहीं मानी तो एक दिन मैरी जब डेविड के साथ शाही दावत कर रही थी. तभी राजा हेनरी की ने कुछ सिपाहियों से खाकर डेविड की हत्या कर दी. तभी से वहा के लोगो का कहना है की रानी तब से डेविड के लिये इंसाफ मांग रही है. जो भी उस कमरे में जाता है उसके सिर में दर्द होने लगता है. कई लोगों ने डेविड के भूत को देखने का दावा किया.
5. विलसन हॉल, ओहियो यूनिवर्सिटी

अमेरिका की प्रतिष्ठ यूनिवर्सिटी ‘ओहियो’ में स्थित विलसन हॉल भूतिया जगहों में से एक है. ब्रिटिश सोसाइटी फॉर फिसिकल रिसर्च के मुताबिक विलसन हॉल के रूम नं. 428 में सालों पहले यहां पर स्टूडेंट्स गुलाबी गर्ल की कहानियां सुनते थे, जो लड़की अपने खून से कविताएं लिखती थी. दीवारों पर आज भी उसकी कविताएं अंकित हैं और रात के वक्त वहां पर कविताओं के गुनगुने की आवाजें सुनाई देती हैं.|.
6. स्टैनली होटल, कोलोरेडो

19वीं सदी में बना यह होटल का हॉटेंड प्लेस की श्रेणी में आता है. इस होटल में हर रात सफेद काया वाला बच्चा दिखाई देता है. वो पलक झपकते गायब भी हो जाता है. लेकिन अगर आपको ये सब खुद देखने का मन है तो आपको स्टैनली होटल पहुंचकर ही इसे महसूस करना होगा |अच्छी बात ये है कि ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.
7. द एनिशेंट रैम इंन, यूके

इंग्लैंड के पोट्टर्स पोंड स्थित वॉट्टन अंडर ऐज में यह इमारत स्थित है. आज भी इस इमारत से अजीबोगरीब आवाजें आती रहती हैं. यहाँ के लोगों का मानना है कि यहां से गुजरने पर अजीब सी बदबू और डरावनी आवाजें आती हैं. जिसकी वजह से कान सुन्न हो जाते हैं. दरअसल ऐसा कहा जाता है की , सदियों पूर्व इस इमारत में बच्चों की बली दी जाती थी और निर्दयता पूर्वक लडकियों के साथ रेप करने के बाद यहीं उनकी हत्याएं भी कर दी जाती थी. इसलिये इस बिल्डिंग के पास से गुजरने पर आज भी उनकी चीखे सुनाई देती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/2RIEOQq
No comments:
Post a Comment