आखिर श्राद्ध में कोए को क्यों कराया जाता है भोजन,जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी ! - Hindu

Breaking News

Saturday, September 12, 2020

आखिर श्राद्ध में कोए को क्यों कराया जाता है भोजन,जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी !

हम कई सालो से ये परम्परा निभा रहे है की पितृपक्ष श्राद में भोजन सबसे पहले कौए को खिलाते है लेकिन क्यों 


कौए को भोजन और पकवान खिलाने की परम्परा तो सभी निभाते आ रहे है लेकिन कई लोगो को इसके बारे में और इसका कारण भी नहीं पता है की ऐसा क्यों करते है आज हम आपको बतायेगे इसका कारण। 


कौआ होता है यमराज का वाहक


आपको बता दे की श्राद में कौए को पितरो का प्रतीक माना जाता है और कोवा यमराज का वाहक होता है जिसे की श्राद पक्ष में कौआ घर घर जा कर उनके पूर्वजो का खाना ग्रहण करते है और ऐसा करने पर पितरो और पूर्वजो को तृप्ति मिलती है। 

श्रीराम ने दिया वरदान 


आपको बता दे की यमराज का वाहक होने के साथ साथ जयंत कौए रूपी पक्षी ने सीता माँ पर वार कर दिया था। 

Image result for shradh me koye ko bhojan pic

तब श्री राम ने ब्रह्मास्त्र चलाकर आँख फोड़ दी उसके बाद जयंत ने क्षमा मनाई तो को वरदान दिया था की तुम्हे जो भी खाना अर्पित होगा वो पितरो को मिलेगा। 




Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/32nr9o5

No comments:

Post a Comment

Pages