श्री हनुमान भगवान शिव के रूद्रावता हैं जिनमें अतुलित बल है जो किसी चट्टान से भी बड़ा आकार ले सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप भी धर सकते हैं।
हिंदूओं के प्रमुख देवता महाबलि हनुमान जी विद्या, बुद्धि, बल प्रदान करते हैं भारत समेत ऐसे देशों में जहां हिंदूओं का निवास है वहां हनुमान जी के मंदिर बड़ी संख्या में हैं इन मंदिरों में कुछ मंदिर बेहद लोकप्रिय हैं, जहां मांगने भर से मुराद पूरी हो जाती है।
ऐसे ही एक मंदिर के तौर पर जाना जाता है निजामाबाद के समीप स्थित सारंगपुरम गांव का हनुमान मंदिर।
मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और बड़ी संख्या में लोग इस मंदिर में आस्था रखते हैं श्रद्धालुओं की मान्यता और आस्था के कारण यह देश के महत्वपूर्ण तीथों में माना जाता है।
हनुमान जी का यह धाम बड़ा ही निराला है बाबा की मूर्ति को पत्थर के विशाल टुकड़े पर तराशा गया मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है।
शनिवार और मंगलवार को श्रद्धालु यहां विशेष आराधना करते हैं मंगलवार को मंदिर में आटे के दीपक लगाने का विधान है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3kuxYu9
No comments:
Post a Comment