यूपी के इस मंदिर में जाने से आज भी कतराते हैं प्यार करने वाले जोड़े जाने क्या है वजह ? - Hindu

Breaking News

Saturday, September 19, 2020

यूपी के इस मंदिर में जाने से आज भी कतराते हैं प्यार करने वाले जोड़े जाने क्या है वजह ?

यूपी के इस मंदिर में की जाती है  अपने प्यार से छुटकारा पाने के लिए पूजा।


 अक्सर आपने मंदिरों में देखा होगा कि लोग अपने कपिल के साथ आते हैं और उनका जोड़ा हमेशा बना रहे इसके लिए वह पूजा करते हैं।


 लेकिन यूपी में एक ऐसा मंदिर भी है जहां लोग अपने प्यार से छुटकारा पाने के लिए पूजा अर्चना करते हैं इस मंदिर में लव कपल्स अक्सर जाने से कतराते हैं उनको लगता है कि यदि वे उस मंदिर में गए तो उनका रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।


 जी हां यूपी के सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर में इश्क का बुखार उतारा जाता है देखा।

जाए तो यही सत्य भी है क्योंकि हनुमान जी की पूजा ब्रह्मचारी लोग ही ज्यादा करते हैं  मंदिर में लव कपल्स का जाना किसी खतरे से कम नहीं है।


मंदिर जहाँ प्यार का बुखार उतरता है – ऐसा कहा जाता है कि सहारनपुर में यह मंदिर आठ साल पहले राजस्थान के बालाजी की तर्ज पर तैयार हुआ है।


 इस मंदिर की विशेषता है कि इसमें युवक और युवतियां ही आ सकती हैं लेकिन उनके माता-पिता को भी साथ आने की अनुमति है इस मंदिर में आने से ही लव कपल्स का प्यार का बुखार अपने आप उतर जाता है।



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3mAClWt

No comments:

Post a Comment

Pages