घर में मंदिर निर्माण करना हो तो वास्तु शास्त्र के नियमो को ध्यान में रखकर करना चाहिए इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है तो चलिए जानते है वास्तु शास्त्र के घर में मंदिर निर्माण से जुड़े नियम के बारे में।
घर में मंदिर कभी भी जमीन पर नहीं बनवाना चाहिए मंदिर की दीवार पर इतनी उचाई पर बनाए की पूजा करते वक्त भगवान की प्रतिमा मनुष्य के ह्रदय तक हो।
घर के मंदिर में ज्यादा बड़ी प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए वास्तु के मुताबित नो अंगुल की प्रतिमा शुभ मानी जाती है और घर में भी कोशिश करे की मंदिर की छत सपाट नहीं हो मंदिर की छत गुंबदनुमा होनी चाहिए ।
मंदिर हमेशा पवित्र जगह पर होना चाहिए वास्तु के अनुसार मंदिर बाथरूम की दीवार से लगकर या फिर सीढ़ियों के पास या नीचे मंदिर नहीं होना चाहिए।
वास्तु के अनुसार मंदिर बनवाते वक्त लकड़ी या संगमरमर का मंदिर शुभ होता है कांच का बना मंदिर या शीशे लगा मंदिर शुभ नहीं होता है।
वास्तु के अनुसार मंदिर हल्के और शुभ कलर का होना चाहिए मंदिर की जगह गहरे कलर के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए घर में कभी भी खंडित प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए ।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/2WMwN2S
No comments:
Post a Comment