पैरों में कभी नहीं पहने चाहिए सोने के आभूषण होता है इस देवता का अपमान।
हमारी हिंदू रीति रिवाज में कई ऐसी बातें बताई गई है जिन्हें सुनने के बाद आप को झटका तक लग सकता है लेकिन यह बिल्कुल सत्य बातें हैं हमारी हिंदू रीति रिवाज में बताया गया है कि सोने के आभूषणों को कभी भी नाभि के नीचे वाले स्थान पर नहीं पहनना चाहिए।
सोने को विष्णु का सबसे प्रिय आभूषण माना जाता है और जब आप सोने को पैरों में पहनते हैं तो इससे विष्णु भगवान का अपमान माना जाता है और विष्णु भगवान बहुत ही क्रोधित हो जाते हैं और यदि कोई भी महिलाएं लड़की सोने के आभूषणों को पैरों में पहनती है तो विष्णु भगवान जल्द ही उन पर क्रोधित हो जाते हैं और आने वाले समय में उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी आती है।
सोनी का रंग पीला होता है और पीले रंग का सीधा कनेक्शन माँ लक्ष्मी से है यदि आप पैरों के नीचे सोने की धातुएं पहनोगे तो इससे मां लक्ष्मी का भी अपमान होता है।
इसलिए आपके लिए बेहतर यही है कि आप सोने के आभूषणों को कमर के ऊपर ऊपर ही धारण करें कमर से नीचे सोने के आभूषणों को कभी ना पहने इससे हमारी ही देवी देवताओं का अपमान होता है साथ ही आपको भी भविष्य में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आप पैरों में कोई आभूषण पहनना चाहते हैं तो आप चांदी के आभूषण पहने जो ठंडक का प्रतीक भी माना जाता है।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3fqpqBO
No comments:
Post a Comment