वास्तु के अनुसार यदि आप भी शारीरिक और मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर मे लगाइए लोबान की धूनी ! - Hindu

Breaking News

Tuesday, August 4, 2020

वास्तु के अनुसार यदि आप भी शारीरिक और मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर मे लगाइए लोबान की धूनी !

वास्तु के अनुसार यदि आप भी शारीरिक और मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर मे लगाइए लोबान की धूनी।





जब कोई व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो उसे मानसिक शांति मिलती है और वह अवसाद मुक्त होने लगता है।
तो अगर आप चाहते हैं कि आपका मस्तिष्क तनावमुक्त रहे, शांत रहे और आप अवसाद से दूर रहें तो आपको अपने घर में लोबान अवश्य जलाना चाहिए।




चिंताएं और तनाव पहले भी था लेकिन पहले के लोग आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों अन्य तरीकों से अपने मस्तिष्क को शांत कर लिया करते थे।



हिन्दू धर्म में लोबान को जलाने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है यह ना सिर्फ एक परंपरा है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है।



दरससल लोबान  से निकलने वाले धुएं से मस्तिष्क शांत होता है और शारीरिक थकान भी कम होती है यह आपकी त्वचा की झनझनाहट को भी कम करता है।







Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/30sY6i2

No comments:

Post a Comment

Pages