हमारे शास्त्रों में हमारी जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियमो के बारे में बताया है ऐसे ही कुछ नियम भोजन करने को लेके भोजन से जुड़े कुछ नियम आपको भविष्य पुराण में मिल जायेंगे।
भोजन हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है कुछ लोगो भोजन करते समय कुछ ऐसे काम करते है जिससे भोजन का अपमान होता है आज हम आपको भोजन से जुड़े कुछ नियमो के बारे में बताते है।
जब भी भोजन करने बैठे एक बार भोजन करके ही उठे भोजन को छोड़कर बीच बीच में उठना सही नहीं माना जाता है।
छोड़े हुए भोजन को दोबारा नहीं करना चाहिए इसे उम्र कम होती और आवश्यकता से अधिक भोजन भी नहीं करना चाहिए।
कभी किसी को अपना बचा हुआ भोजन नहीं देना चाहिए और ना ही किसी का झूठा भोजन खाना चाहिए
झूठे मुँह कही नहीं जाना चाहिए मतलब की जब भी कुछ खाये पानी पीकर जरूर जाये।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3k5i61N
No comments:
Post a Comment