यदि रविवार के दिन आपने कर लिया यह काम तो आपकी हर मनोकामना होगी पूरी ! - Hindu

Breaking News

Friday, August 7, 2020

यदि रविवार के दिन आपने कर लिया यह काम तो आपकी हर मनोकामना होगी पूरी !

यदि आप भी रविवार के दिन करो कि यह काम तो आपकी हर मनोकामना होगी पूरी।






 लेकिन यदि आप रविवार के दिन करोगी यह काम तो आपकी खुशियां हो जाएगी दोगुनी पैसों की भी नहीं होगी कभी कमी।







 जी हां शास्त्रों के अनुसार यदि आप रविवार के दिन  सूर्य भगवान की पूजा करोगी तो आपकी सुख-समृद्धि में चार चांद लग जाएंगे सूर्य देव को नमस्कार करते हुए यदि आप धरती को स्पर्श करोगे तो आपके सारे पाप धुल जाएंगे।


अक्सर नौकरी करने वाले लोग रविवार के दिन को ही ढूंढते रहते हैं क्योंकि 1 सप्ताह में रविवार का दिन ही एंजॉयमेंट करने के लिए मिलता है और वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताते हैं।








सूर्य देव की पूजा के बाद तन-मन की पवित्रता के साथ परिक्रमा से रोगों से मुक्ति मिलती है। पावनता के लिये नंगे पैर ही परिक्रमा लगाएं।







रविवार या सप्तमी तिथि को सूर्य की लाल फूलों या सफेद कमल से पूजा, व्रत-उपवास रखने से सूर्य कृपा इंसान को तमाम ख्याति, सफलता व सुखों से समृद्ध कर देती है इस प्रकार रविवार के दिन पूजा करने से आपकी सुख-समृद्धि में चार चांद लग जाएंगे।




Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/31wEcli

No comments:

Post a Comment

Pages