सोते समय सिर आने के पास नहीं रखी यह 5 चीजें आती है नकारात्मक ऊर्जा।
आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सोते समय अपने सिर के पास नहीं रखें इससे काफी नकारात्मक ऊर्जा आती है।
पर्स और वॉलेट आपने परसों और वॉलेट को अपने सिरहाने पर रखकर नहीं सोए इससे आपके पूरे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और आपको धन की हानि होने का भी खतरा रहता है।
आधुनिक यंत्र आधुनिक यंत्र जानी मोबाइल लैपटॉप स्पीकर ब्लूटूथ हेडफोन कुछ भी आप अपने सर के पास रखकर नहीं सोए यह आपके स्वास्थ्य के लिए तो खतरा है ही साथ ही आपके शरीर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है जो आपकी सोचने और समझने की शक्ति को नष्ट करती है।
रस्सी और जंजीर कभी भी आप अपनी सराहनीय के पास रस्सी और जंजीर ना रखे चाहे वह आपके गले में पहनी हुई चयन ही क्यों ना हो आपको इन चीजों को अपने बिस्तर से दूर रखना चाहिए।
ओखली वास्तु का मानना है कि रात को सोते समय बिस्तर के नीचे या सिरहाने की ओर ओखली नहीं रखनी चाहिए। इससे भी रिश्तों में तनाव आता है और व्यक्ति सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगाने के बजाय व्यर्थ के विवादों में पड़ता है।
किताब अखबार मैगज़ीन आप को सोते समय कभी भी किताब में चीनी आंखों और अपने सराहनीय के पास नहीं रखना चाहिए अक्सर आप देखते होंगे कि पढ़ने वाले बच्चे अपनी किताब को लेकर ही सो जाते हैं और वह अपने बुक को सिरहाने के पास ही रख लेते हैं इससे उनके शरीर में और उनके परिवार में नकारात्मक उर्जा आती है आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3ft9ZbO
No comments:
Post a Comment