आपके घर के मच्छर भगाने का ये है अजीब टोटका,जानिए आप भी ! - Hindu

Breaking News

Wednesday, September 2, 2020

आपके घर के मच्छर भगाने का ये है अजीब टोटका,जानिए आप भी !

बदलती मौसम  में बहुत सी बीमारिया लोगों को अपनी जकड़ में जकड़ लेती हैं।


 इस समय बदलते मौसम में चिकनगुनिया और डेंगू के मच्छरों का  का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है इसके कारण डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारियां होती हैं।


 हर साल बदलते मौसम में 2 बीमारियां लोगों को बहुत ही तकलीफ देती है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है।


 बताया जा रहा है कि आप डेंगू चिकनगुनिया के मच्छर को अपने रूम में अपने घर में आने से किस प्रकार रोक सकते हैं।


 बताया जा रहा है कि आप एक नींबू को  काट लीजिए और उसमें 15-20 लोंग गाड के अपने कमरे में रख दीजिए ऐसा करने से आपके कमरे में ना तो डेंगू का मच्छर आएगा और ना ही चिकनगुनिया का और आप इन बीमारियों से बच सकते हैं।


 लेकिन जब  वेज्ञानीको को उसके बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं मिला है।


 लेकिन यदि वाकई में नींबू में लौंग रखने से डेंगू का मच्छर नहीं आता तो यह एक बहुत ही अच्छी बात है इससे लाखों लोग स्वस्थ रहेंगे।


हम इस बात पर ध्यान दें कि घर के किसी भी हिस्से में डेंगू मच्छर के लार्वा पैदा ही न हों तो बीमारी पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है।


from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3gU1yqP

No comments:

Post a Comment

Pages