शनिदेव की दृष्टि जिस जातक पर पड़ जाती है उसकी जिंदगी नर्क से भी बदतर बन जाती है शनि की ढय्या या साढ़े साती लगने से पहले इनके संकेत मिलने शुरू हो जाते है।
अगर आप इन संकेतो को पहचान ले तो शायद भगवान शनि देव को खुश करके आप उनके प्रकोप को थोड़ा कम कर सकते है इन संकेतो के जरिये जाने आपके ऊपर पड़ चुकी है शनिदेव की छाया।
अगर भाई बहन से झगड़ा होने और विवाद काफी आगे बढ़ जाये तो समझ जाये शनिदेव आपके जीवन में एंट्री करने वाले है।
मेहनत करने के बाद भी इसका फल नहीं मिलता है तो शनिदेव की ढय्या या साढ़े साती की शुरुआत हो चुकी है
बिजनेस में अचनाक से घाटा होना या बार बार छोटी छोटी दुर्घटनाये होने से भी समझ जाये की शनिदेव का प्रकोप शुरू ही चूका है।
अचानक से कर्ज लेने की नौबत आ जाये और कर्ज में कमी ना हो तो शनि की छाया आप पर पड़ गयी है।
शनि के प्रकोप से बचने के लिए पीपल के पेड़ ने जल चढ़ाना और शाम के समय तिल के तेल का दीपक जलना तुरंत शुरू कर दे।
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा शुरू कर दे केवल रविवार को छोड़कर आप हर दिन पूजा कर सकते है सूरज उगने से पहले स्नान करके सफेद वस्त्र धारण करके पीपल के पेड़ में गाय का दूध ,तिल और चंदन मिलाकर पवित्र जल अर्पित करे और जल अर्पित करने के बाद जनेऊ, फूल और प्रसाद चढ़ाएं।
इसके बाद धूप, दीप जलाकर आसन पर बैठकर अपने ईष्ट देवी-देवताओं का स्मरण करें और इस मंत्र का जाप जरूर करे।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/308kxs7
No comments:
Post a Comment