शास्त्रों के अनुसार धर्म -पुराणों में में ऐसी कई चीजे बताई गयी है जिनके उधार लेने और दान करने से भी कई मुसीबतो हो सकती है तो चलिए जानते है जानते है वो चीजे कौन सी है जिनको उधार देना भी नहीं चाहिए और न ही लेना चाहिए।
घड़ी - ज्यादातर लोग घडी किसी को दे देते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इससे आपकी मुस्किले बढ़ती है घडी को व्यक्ति के जीवन के समय से जोड़कर रखती है
पेन -शास्त्रों के मुताबित चित्रगुप्त हमारे कर्मो को यमराज के यहां लिखते है इससे वह हमारी जीवन में आने वाली कठिनाइयों और खुशियों को तैयार कर रहे होते है इसलिए पेन कभी किसी को नहीं देना चाहिए और कभी किसी से लेना भी नहीं चाहिए।
अंगूठी - शास्त्रों के अनुसार अंगूठी आदमी और महिला दोनों ही पहनते है अंगूठी को आप किसी को दे भी नहीं और कभी ले भी नहीं ऐसा करने से आपके जीवन में मुश्किलों के साथ आर्थिक परेशनी भी होगी।
कपडे - शास्त्रों के मुताबित कभी किसी दूसरे व्यक्ति के कपडे नहीं लेने चाहिए दुसरो के कपडे पहनने से आपका भाग्य आपसे रूठ सकता है आपको कई परेशानियों का समना करना पड़ सकता है।
कंघा - शास्त्रों के अनुसार दुसरो का कंघा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए हमेशा अपने कंघे का इस्तेमाल करे कंघा ही नहीं सर से जुडी सारे सामान अपने खुद के ही इस्तेमाल करने चाहिए ऐसा करने से आपके भगय पर असर हो सकता है।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3g2b8u5







No comments:
Post a Comment