भाई और बहन का त्यौहार रक्षाबंधन भारत में 3 अगस्त को मनाया जाएगा यह त्यौहार भाई और बहन के रिश्ते के स्नेह का प्रतीक है ।
रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसे कई जगहों पर सावनी या सलूनो भी कहते है
इस दिन किए जाने वाले दान अन्य दिनों से ज्यादा महत्व रखते हैं।
सावन पूर्णिमा की तिथि बहुत महत्वपूर्ण है सावन के पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है उन पर जलाभिषेक किया जाता है।
इस दिन स्नान करने के बाद गाय को चारा खिलाना चीटियों को दाना डालना गरीब भिखारियों को भोजन करवाना बहुत शुभ माना जाता है।
श्रावणी पर्व के दिन जनेऊ पहनने वाला हर धर्मावलंबी मन, वचन और कर्म की पवित्रता का संकल्प लेकर जनेऊ बदलते हैं।
इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिस से धन सुख सम्रद्धि प्राप्त होती है।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3syvXCk







No comments:
Post a Comment