दुनिया में परिवार से बढ़कर कोई सुख नहीं हैं इंसान थक हारकर परेशान होकर अपनी परेशानियां लेकर हमेशा परिवार के पास ही आता हैं हर कोई चाहता हैं की उसके घर में हमेशा सुख -शांति बानी रहे लेकिन कई बार घर में कलह और क्लेश का माहौल बना रहता हैं ऐसे में हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिसकी वजह से कलह का माहौल खत्म हो जाएगा और शांति बनी रहेगी।
घर का क्लेश दूर करने में कपूर आपकी मदद कर सकता हैं रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता हैं और घर में शांति आती हैं
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्ज्वलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुंगध पुरे घर में फैलाएं इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं और घर में सुख -शांति आती हैं
कलह से निपटने में केसर का भी उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकता हैं इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलकर स्नान करें केसर वाला दूध पिने से भी घर में शांति आती हैं और क्लेश नहीं होता।जिन घरो में हमेशा कलह और क्लेश होता हैं वहां पर सुख -शांति के लिए महीने में एक बार सत्यनारायण की कथा करवाएं इससे घर में सुख समृद्धि आएगी।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3xSdhig





No comments:
Post a Comment