आज हम आपको भारत के ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जहाँ पर देवी-देवता की नहीं कुत्ते की पूजा बहुत श्रद्धापूर्वक की जाती हैं ।
भारत में 33 करोड़ देवी देवता हैं जिनकी लोग बड़े श्रद्धा से पूजा करते हैं, भारत में जहाँ हजारो लाखो मंदिर हैं जिनके चमत्कारी किस्से आपने सुने होंगे की इनके दर्शन मात्र से ही सभी समस्याओ का समाधान चुटकियों में हो जाता हैं।
आपको सुनकर हैरानी होगी की भारत में एक मंदिर ऐसा भी हैं जहाँ देवता की नहीं एक कुत्ते की पूजा की जाती हैं और बहुत से भक्त पूजा करके अपने संकटो को दूर करते हैं।
छत्तीसगढ़ के राजनाद गांव में स्थित मंदिर को कुकरदेव का मंदिर कहा जाता हैं जिसकी पूजा बड़े विधि विधान से भक्त करते हैं, इस कुकरदेव मंदिर का निर्माण 14वीं-15वीं शताब्दी में फणी नागवंशी शासकों के द्वारा कराया गया था।
यह मंदिर भैरव बाबा का स्मृति चिन्ह हैं, इस मंदिर में शिवलिंग, नागो और कुत्ते की प्रतिमा बनी हुई हैं, यहाँ मौजूद शिलालेख भी हैं जिसपर बंजारों की बस्ती, चांद-सूरज और तारों की आकृति बनी हुई हैं।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3h0hpUN
No comments:
Post a Comment