ओ माय गॉड इस मंदिर में भगवान खुद करते हैं मौसम की भविष्यवाणी बता देते हैं कब आने वाली है बरसात और कब आने वाली है बाढ़।
जिस जगह के बारे में हम बात कर रहे हैं वो भारत देवी है जो कि देवताओं और भगवान की भूमि हैं। यह कई महान अवतारों की कर्मभूमि भी है। जी हां यहां ऐसे कई सारे मंदिर हैं जिनमें चमत्कारी घटनाएं होते ही रहती है।
ऐसा ही एक मंदिर है भगवान जगन्नाथ जी का कानपुर के घाटमपुर के बेहटा गांव में। वहां मौजूद स्थानीय लोगों का मानना है कि बादल आने से करीब 15 दिन पहले मंदिर की छत चूने लगती है टपकता पानी इस बात का संकेत है कि मानसून आने वाला है।
इस जगन्नाथ मंदिर की छत पर एक अलौकिक पत्थर जुड़ा हुआ है जो कि मानसून की भविष्यवाणी 15 दिन पहले ही कर देता है जेठ की दुपहरिया में जब जमीन पर पानी की बूंद वाष्प बनकर स्वाहा हो रही है।
वंही मन्दिर के गर्भगृह के ठीक उपर लगे इस पत्थर पर पानी की बूंदे छलछला आती हैं। इन बूंदों के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा है, वे खुश हैं क्योंकि यह बूंदे मानसून समय से आने का पैगाम लेकर आयी हैं।
लेकिन इन सब बातों पर शायद आप बिना देखे विश्वास ना करो तो एक बार आप कानपुर के इस मंदिर में जरूर जाकर आएं आप इसकी सच्चाई से रूबरू हो जाएंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3k0ztQx
No comments:
Post a Comment