घर में खुशहाली बनी रहे इसके लिए इंसान कई जतन करता है घर की साज सज्जा के लिए लोग आपने घरो में कई तश्वीरे लगाते है।
लेकिन कई बार अनजाने में हम घर में ऐसी तश्वीरे लगा लेते है जिससे घर में नकारात्मक शक्ति प्रवेश कर जाती है आज हम आपको बताते है की कोनसी तश्वीरे आपके घर की खुशियों का सत्यांश कर सकती है।
आपने घर में कभी भी बहते झरने की तस्बीर नहीं लगनी चाहिए इससे आपको धन की हानि हो सकती है ये फिर कोई बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है।
ज्यादतर लोग प्रकति प्रेमी होते है और घर में हिंसक जानवरो की तश्वीरे लगा लेते है लेकिन इससे घर में कलह पूर्ण माहौल बन जाता है और इन तश्वीरो को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़े होते रहते है
घर में कभी भी छोटे और रोते हुए बच्चो की तश्वीर नहीं लगानी चाहिए आंसू बहाते हुए बचे की तश्वीर घर में लगाने से घर में बुरे समय का आगमन हो जाता है।
कई लोगो को समुंद्री यात्राओं का काफी शोक होता है इसलिए वो घर में जहाज की तश्वीरे लगा लेते है लेकिन इस दौरान ध्यान दें कि कभी भी लहरों से जूझते हुए जलमग्न होने वाले जहाज की तस्वीर घर में न लगाएं यह तस्वीर घर में मुसीबतों को निमंत्रण देती है वास्तु के हिसाब से ऐसी तस्वीर गृहस्वामी के लिए काफी हानिकारक साबित होती।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/2F2toV5
No comments:
Post a Comment