कई बार मेहत करने के बाद भी कोई फल नहीं मिलता है तो जीवन में उदास हो जाते है ऐसे में यही लगता है की भाग्य साथ नहीं देता है ऐसा लगने पर आपको चांदी का छल्ला पहनना चाहिए इससे आपको जल्दी फायदा नजर आएगा तो चलिए जानते है इस छल्ले को कब और किस उगले में पहनना चाहिए ।
चांदी का ये छल्ला लड़कियों को अपने बाए हाथ में और लड़को को अपने दाए हाथ में पहनना चाहिए और इस छल्ले को अंगूठे में पहनंना चाहिए ये बिना जोड़ का छल्ला रहता है।
चांदी का छल्ला चंद्र कारक का माना जाता है ये चंद्र से ठीख होता है और शुक्र के ठीख होने से बुध ग्रह को टिख करता है और इससे राहु दोष दूर होता है मन शांत रहता है ।

अगर आपकी कुंडली में ,चंद्र ,शुक,शनि सूर्य ,राहु और बुध का दोष है तो आपको चांदी का छल्ला किसी ज्योतिष से पूछकर पहने और चांदी का छल्ला सूर्य और शनि की स्थति को मजबूत बनाता है और भाग्य को अच्छा करता है।
हाथ का अंगूठा शुक्र का कारण है और चांदी चंद्र की कारक होती है अगर आपके हाथो की रेखाओ में शुक्र की रेखा अच्छी नहीं है तो आप चांदी का छल्ला पहन सकते है।
चांदी का छल्ला पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है यह शुक्र का मित्र माना जाता है इससे बुध का दोष खत्म होता है और जीवन में नौकरी और व्यापर से सफलता मिलती है।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3t2YujN
No comments:
Post a Comment