घर मे देवी देवताओ की तश्वीर या मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है लेकिन कई बार मूर्ति लगते समय कुछ ऐसी गलतिया हो जाती है।
जिनका परिणाम हमे जिंदगी भर भुगतना पड़ता है खासकर शिव जी की मूर्ति लगाते समय कई बातो का ध्यान रखना जरुरी हैअगर बिजनेस मे फायदा पाना है तो भगवान शिव की मूर्ति को घर या ऑफिस मे ऐसे लगाए की घर या ऑफिस मे आने जाने वाले लोग उस मूर्ति को आसानी से देख सके।
भगवान शिव की मूर्ति केवल उत्तर दिशा मे ही लगाए क्योंकि कैलाश पर्वत उत्तर दिशा मे स्थित है।
घर मे भोलेनाथ का ऐसा चित्र लगाए जिसमे प्रभु प्रश्नचित मुद्रा मे हो या फिर वो नंदी पर बैठे हुए हो।
अपने घर ये ऑफिस मे कभी भी भगवान शिव की खड़ी मुद्रा वाली तश्वीर न लगाए और भगवान शिव के पुरे परिवार की तश्वीर लगाना भी सही रहता है।
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3DBFnCv
No comments:
Post a Comment