वास्तु शास्त्र में हर एक पेड़ -पौधे का एक अलग ही महत्व माना जाता है वास्तु शास्त्र के अंदर तुलसी को वास्तु दोष को खत्म करने वाला पौधा माना जाता है आइये जानते है तुलसी के पौधे को वास्तु के मुताबित कहा रखा जाता है ।
तुलसी के पौधे को विष्णु पूजा में ज्यादा मह्त्वपूर्ण मानी जाती है घर के मुख़्यद्धार नार्थईस्ट में तुलसी का पौधा रखना शुभ माना जाता है।
तुलसी का पौधा घर में लगाने से कलह -क्लेश खतम हो जाता है तुलसी के पौधे की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए।
कई बार घर बनते समय दिशा से संब्धित वास्तु दोष हो जाता है उस वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप आपकी घर की छत पर तुलसी का पौधा गमले में लगाए इससे आपके घर का वास्तु दोष खत्म होगा
तुलसी के पौधे की अच्छे से देखभाल करने से भी घर के वास्तु दोष खतम होने के साथ ही लाभ भी पार्प्त होता है
from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3zvJUUe
No comments:
Post a Comment