यदि आपको भी सपने में दिखाई दिया यह जानवर तो खुल जाएंगे आपके बंद किस्मत के दरवाजे ! - Hindu

Breaking News

Tuesday, September 1, 2020

यदि आपको भी सपने में दिखाई दिया यह जानवर तो खुल जाएंगे आपके बंद किस्मत के दरवाजे !

आज हम आपको ऐसी घटना बताने वाले है जिसके होने के बाद आपकी किस्मत खुल जाएगी और आपके पास अंधाधुन पैसा आएगा ?


जीवन में ऐसी कई घटनाये होती है जो शुभ-अशुभ को बताती है, ऐसे संकेतों की मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी किस्मत में क्या होने वाला है, यह भविष्य का ज्ञान करवाती है, हम आपको ऐसी चीजें बता रहे हैं जिनको देखने के बाद आप की किस्मत के दरवाजे खुल जायेंगे। 


दुल्हन-दूल्हे के जोड़े को देख लिया तो यह अच्छा शुभ संकेत माना जाता है, दूल्हा दुल्हन के जोड़े को देखकर आप के भी घर में खुशहाली आने वाली है और आप इस शादी के बंधन में बंधने वाले है। 


सुबह उठते ही नारियल को देखने से दिन अच्छा गुजरता है, बता देगी इसी तरह सुबह पहले कोयल चिड़िया की आवाज में आपको जीवन में आर्थिक लाभ देती है। 

 

रास्ते में किसी को दूध ले जाते हुए देख लिया तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है, इससे शांति और समृद्धि आती है, पूजा की थाली लेकर कोई मंदिर जा रहा हो तो उसे भी देखना अच्छी खुशखबरी देता है। 


अगर सपने में सांप को देख लिया तो आपकी किस्मत के दरवाजे खुल जायेंगे आप जिसको चाहते हैं,वह आपको मिल जाएगा जबकि पैसों की भरमार हो जायगेऔर आपकी किस्मत ऐसी हो जाएगी कि आपको सरकारी नौकरी के अवसर भी लाभ प्राप्त होगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद। 





from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/2YVJ03g

No comments:

Post a Comment

Pages