आपकी संपत्ति को विनाश की ओर ले जाती हैं वास्तु दोष की यह चीजें इन बातों का रखें खास ख्याल ? - Hindu

Breaking News

Friday, August 27, 2021

आपकी संपत्ति को विनाश की ओर ले जाती हैं वास्तु दोष की यह चीजें इन बातों का रखें खास ख्याल ?

आपकी संपत्ति को विनाश की ओर ले जाती हैं वास्तु दोष की यह चीजें इन बातों का रखें खास ख्याल !






धन से जुड़े ऐसे ही एक लाइफ मैनेजमेंट सूत्र में बताया है कि वो कौन -सी बातें है जिनका ध्यान न रखने से धन नष्ट हो जाता है आज हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे। 




जो व्यक्ति बिना सोचे -विचार पैसा खर्च करता है वह जल्दी ही निर्धन हो जाता है क्योंकि आमदनी के अनुरूप ही खर्च करना चाहिए कम कमाई होने पर भी यदि आप अधिक खर्च करेंगे तो दन के साथ -साथ आप स्वयं भी नष्ट हो जाएंगे। 



कुछ लोगो पैसे को लेकर बेपरवाह रहते है ऐसे लोगो का धन जल्दी नष्ट हो जाता है। 


जो लोग गलत काम करके ,दुसरो को धोखा देकर पैसा कमाते है उनका धन भी शीघ्र ही नष्ट हो जाता है। 



दान करना हिन्दू धर्म का एक अभिन्न अंग है लेकिन बिना सोचे -विचारे बहुत दान करने से भी धन नष्ट होने का खतरा बना रहता है।





Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद








from Brain Remind |Vastu shastra | Health tips|Home Remedies hindi | Technology |Job |Ajab Gajab https://ift.tt/3gBCfwv

No comments:

Post a Comment

Pages